Home मध्यप्रदेश A flirt did obscene act with a retired lady inspector | रिटायर्ड...

A flirt did obscene act with a retired lady inspector | रिटायर्ड महिला दरोगा से मनचले ने की अश्लील हरकत: हंगामा कर सड़क पर हुआ निर्वस्त्र, स्थानीय लोगों को इकट्ठा होता देख भाग – Gwalior News

13
0

[ad_1]

ग्वालियर में रिटायर्ड एएसआई के घर के सामने पहुंचे मनचले ने हंगामा कर दिया और जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो आरोपी निर्वस्त्र हो गया और अश्लील हरकतें करने लगा। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के लुढकन बाबा मंदिर के पास की है। हंगामा बढ़ा और आस-पास के लो

.

ग्वालियर थाना क्षेत्र के लुढ़कन बाबा मंदिर के पास रहनी वाली सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला ने शिकायत की है कि वह पुलिस में दारोगा के पद से सेवानिवृत्त है। यहां पर वह अकेली रहती है। बीते रोज वह अपने घर पर काम कर रही थी कि तभी चंद्र नगर निवासी अभिषेक नामक युवक उसके दरवाजे पर पहुंचा और हंगामा करने लगा। हंगामे का पता चलते ही वह बाहर आई तो आरोपी उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। उसे समझाने का पीडि़ता प्रयास कर रही थी कि तभी आरोपी निर्वस्त्र हो गया।

मनचले की बेशर्मी से लज्जित हुई महिला-युवती

युवक द्वारा हंगामा करने पर लोगों की भीड़ लग गई और आस-पास की महिलाएं व युवती भी बाहर आ गई थीं। अचानक युवक द्वारा हरकत करने पर महिला व युवतियां लज्जित हुईं और शर्म के कारण अपने घरों में चली गईं।

लोग इकट्ठा हुए आरोपी भागा

युवक की हरकतों का पता चलते ही आस-पास के लोग एकत्रित हुए और हंगामा कर रहे युवक का विरोध किया तो आरोपी पीडि़ता को धमकी देकर वहां से भाग निकला।

आरोपी को जल्द पकड़ने की कही बात

मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीडि़त बुजुर्ग महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आारोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी अभी अपने घर से फरार है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here