Home मध्यप्रदेश A dozen youths of the district were injured in the Delhi agitation...

A dozen youths of the district were injured in the Delhi agitation | दिल्ली आंदोलन में जिले के एक दर्जन युवा चोटिल: सरकार ने इतनी पुलिस परीक्षा केन्द्रों में लगाई तो आज यह आंदोलन नहीं होता – Balaghat (Madhya Pradesh) News

31
0

[ad_1]

नीट परीक्षा पर पूरे देश बवाल मचा है। जिसे कांग्रेस, पुरजोर तरीके से उठा रही है। इसी कड़ी में युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में पूरे देश से पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और युवा कांग्रेसियों ने 27 जून को दिल्ली के जंतर-म

.

नीट परीक्षा की जांच और अग्निवीर योजना को रद्व करने की मांग को लेकर दिल्ली में हुए आंदोलन में जिले से जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान की नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया था।

दिल्ली के जंतर-मंतर से आगे सांसद भवन का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेसियों को रोकने के बाद भी नहीं रुकने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें जिले के लगभग एक दर्जन युवाओं को चोटें आई हैं।

केंद्र सरकार की तानाशाही

जिलाध्यक्ष तबरेज खान ने कहा कि नीट पेपर लीक और सेना में अग्निवीर भर्ती धोखे के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के साथियों पर बर्बरतापूर्वक पुलिस ने लाठी-चार्ज किया, जो नरेंद्र मोदी सरकार के तानाशाही को दर्शाता है।

देश के युवाओं से हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की इस आवाज को एनडीए सरकार दबा नहीं सकती। आज युवक कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने किया गया इतना पुलिसिया इंतजाम अगर परीक्षा सेंटरों पर होता तो हमें संसद घेराव की जरूरत नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार के खिलाफ जंग जारी रहेगी। दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जिले से पहुंचे लगभग 12 युवा कार्यकर्ता पुलिस के बल प्रयोग से चोटिल हो गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here