[ad_1]
पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस कर्मियों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। जिसमें मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्वयं एवं दूसरों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने का संकल्प दिलाया। इस दौरान आरआई रजनी गुर्जर ने कहा कि नशे जैसी बुराई के चलते कई बार व्यक
.
उन्होंने कहा कि नशा ही नाश की जड़ है, इससे दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत पुलिस कार्मियों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई है। उन्होंने बताया कि कार्मियों को न सिर्फ स्वयं नशा करने से रोकने के लिए अभियान चलाया है। साथ ही पुलिसकर्मियों को अपने परिवारजन, इष्ट-मित्र के साथ आस-पड़ोस और क्षेत्र में भी नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया है।
आरआई गुर्जर ने कहा कि नशे से न सिर्फ शरीर को नुकसान होता है। नशे की लत के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। धन की कमी से कई परिवार और जिंदगी नष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जाएंगे।

[ad_2]
Source link



