[ad_1]
गुजराती साइंस कॉलेज के 1975 से 1980 बैच के मित्रों की मानसून वेलकम मीट पलासिया स्थित एक होटल में हुई। जीएससी फ्रेंड्स सर्कल के मिलन समारोह में चर्चा के दौरान यह अहसास हुआ कि कॉलेज के मित्र जीवन में तपकर अब एक सेलिब्रिटी की तरह स्थापित हो चुके हैं और
.
समूह इवेंट को-ऑर्डिनेटर अनिल जौहरी ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि जीएससी फ्रेंड्स सर्कल नामचीन सेलिब्रेटियों का समूह है। इसमें लेखक, साहित्यकार, कवि, पर्यावरणविद्, चिकित्सक, देश-विदेश में उद्योगपति, व्यावसायिक क्षेत्र के बड़े स्तंभ, समाजसेवी और अध्यात्म से जुड़े हुए पूर्व छात्र शामिल हैं। जीवन की हर विधा का रंग ग्रुप में मौजूद है।

अपनों का आत्मीय स्वागत।
अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित नाम
पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ा नाम डॉ. दिलीप वाघेला है। लेखन, साहित्य, कवि के क्षेत्र के सुरेंद्र बंसल हैं। देश-विदेश में उद्योग का परचम लहराने वाले अनिल जोशी, सुधीर वोरा, प्रदीप जौहरी, राजेश चोरड़िया और दिनेश गोयल हैं। नितिन तारे कंसल्टेंसी सर्विस का ख्यात नाम है, वहीं नरेश कोठारी एंटीरियर डिजाइनिंग का जाना पहचाना नाम है। चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. संजय काले और डॉ. जवाहर भिवानी जैसे प्रतिष्ठित लोग हैं। अनिल जौहरी एक बड़े जौहरी हैं। योगेश रघुवंशी, अनिल व्यास, हकीमुद्दीन अपने क्षेत्र के पहचाने हुए नाम हैं। इकबाल भाई, फिरोज भाई व्यवसाय क्षेत्र के स्तंभ हैं वही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शालीग्राम पाटीदार हैं।

केक काटकर खुशी मनाई।
पौधे लगाकर देखभाल भी कर रहे
प्रारंभ में प्रदीप जौहरी व अनिल बाहेती ने शालीग्राम पाटीदार, उमेश दवे और योगेश रघुवंशी का स्वागत किया। पर्यावरणविद् डॉ. दिलीप वाघेला ने ग्रुप के सदस्यों के संस्थानों में वर्षा ऋतु में पौधारोपण करने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन एडमिन सुरेंद्र बंसल ने किया। उद्योगपति अनिल जोशी ने बताया कि उनके द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर 42 पौधे लगाए गए हैं, उनकी नियमित देखभाल भी की जा रही है। इस अवसर पर रोचक बॉल-बैलून गेम्स में नितिन तारे और हकीमुद्दीन प्रथम रहे। अल्पना दवे और रेखा जौहरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अनिल कृष्णा व्यास, दिनेश प्रेरणा गोयल, अमिता रघुवंशी, स्मिता जौहरी, सौरम देवी पाटीदार, सिंधु वाघेला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का “पेड़ बचाओ” के संकल्प के साथ समापन हुआ।

आत्मीयता से मिले मित्र।
[ad_2]
Source link



