Home मध्यप्रदेश Indore: Girlfriend Pushed From Second Floor, Case Of Attempt To Murder Registered...

Indore: Girlfriend Pushed From Second Floor, Case Of Attempt To Murder Registered Against Lover – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Indore: Girlfriend pushed from second floor, case of attempt to murder registered against lover

इंदौर में महिला की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर मेें एक युवक ने अपनी प्रेमिका को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घायल युवती अस्पताल में भर्ती है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पलासिया पुलिस के अनुसार आजाद नगर निवासी रीना चौहान अमन वर्मा से प्रेम करती है। अमन ने दूसरी युवती से सगाई कर ली। इससे नाराज रीना अमन के घर पहुंची और उससे विवाद करने लगी।

अमन ने भी आपा खो दिया और उसे दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया। युवती को नीचे गिरने के कारण गंभीर चोटेें आईं। फिर अमन अौर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया।

रीना द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उसकी अमन से इंस्टा पर पहचान हुई थी। दोनो फिर मिलने लगे और अमन ने शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन कुछ दिनों पहले अमन ने दूसरी जगह सगाई कर ली। इस बात से वह नाराज थी। वह घर पर अमन और उसके माता-पिता से बात करने पहुंची थी तो तीनों मुझसे विवाद करने लगेे। इसके बाद अमन मुझे घर की दूसरी मंजिल पर ले गया और वहां भी विवाद करने लगा। इसके बाद धक्का दे दिया।

दोनो पैरों की हड्डी टूटी

20 फीट से ज्यादा ऊंचाई से गिरने के कारण रीना के दोनो पैरों की हड्डी टूट गई। इसके अलावा रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है। उसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। रीना ब्यूटी पार्लर चलाती है। रीना और अमन की दो सालों से पहचान थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here