[ad_1]
शिवपुरी जिले कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोल पलाजा के पास आज (बुधवार) दोपहर देहरदा ओवरब्रिज के पास एक डंपर कंटेनर का बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ड्राइवर, एक बच्चा और दो मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए कोलारस के अस्प
.
डंपर क्रमांक के ड्राइवर MP07ZG5506 के ड्राइवर केशरिया जाटव पुत्र लल्लू जाटव (45) निवासी बामोर ने बताया कि हाईवे के मेंटेनेंस के काम के लिए वह बमोर से डंपर में डंबर मिक्स काला जीरा भरकर पड़ोरा ले जा रहा था। उसके साथ डंपर में धौलपुर के रहने वाले जावेद पुत्र जगदीश (22), धर्मवीर पुत्र भूरे लाल (20) और बामोर का रहने वाला 13 साल का अजीत पुत्र लल्लू जाटव सवार थे।
इसी दौरान पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास देहरदा ओवरब्रिज उतरते ही एक कंटेनर उसके सामने आ गया। जिसे बचाने के फेर में डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चारों लोग घायल हो गए। जिन्हें कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

[ad_2]
Source link



