Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Crime Criminals Are Emboldened Young Man Was Stripped Naked At Gunpoint...

Chhatarpur Crime Criminals Are Emboldened Young Man Was Stripped Naked At Gunpoint And Brutally Beaten – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Chhatarpur Crime Criminals are emboldened young man was stripped naked at gunpoint and brutally beaten

युवक को बेरहमी से पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में एक युवक के साथ बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है, जिसमें नशे में धुत चार युवकों द्वारा एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से बेरहमी से पीटा जा रहा है।लात-घूंसे मारे जा रहे हैं। इतना ही नहीं युवक पर कट्टा अड़ाकर उसके कपड़े फाड़ दिए। फिर शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा भी। क्रूरता का यह मामला सिटी कोतवाली छतरपुर थाना क्षेत्र का सात दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। 

जानकारी के मुताबिक, रात को फूला देवी मार्ग पर पुलिया के नजदीक युवक को बेरहमी से पीटा। गुंडागर्दी का वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि चार युवक एक युवक को पकड़कर पीट रहे हैं। फिर कट्टा दिखाकर उसके कपड़े उतारते हैं। आरोपी उसे सिगरेट से जलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। सभी युवक उसे जमकर लात-घूंसे मारते हैं और बेल्ट से पीटते हैं। एक युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाता है।

पुलिस की जांच में खुलेगा राज 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और पुलिस अधीक्षक अगम जैन वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद तुरंत कोतवाली पहुंचे और कुछ ही घंटे में सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत किसी ने थाने में दर्ज नहीं कराई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है। युवक के साथ मारपीट क्यों की गई? मारपीट करने वाले युवक कौन हैं? तमाम सवालों के जवाब पुलिस की जांच में सामने आएंगे।

वायरल वीडियो से संबंधित सभी आरोपी गिरफ्तार

  • देवा ठाकुर (24) निवासी ग्राम अभऊ थाना प्रकाश बमोरी, जिला छतरपुर

  • लकी घोषी (18 साल छह महीने) निवासी घोसियाना मोहल्ला, छतरपुर

  • अन्नू घोषी (20) घोसियाना मोहल्ला, छतरपुर

  • आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्तौल सहित अन्य हथियार जब्त किए गए। विवेचना कार्रवाई जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here