[ad_1]
मंगलवार देर रात डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के शहडोल पंडरिया राज्य मार्ग पर बोलेरो और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं बोलेरो में सवार 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पता
.
ड्राइवर की मौत, 6 घायल
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे शहडोल की ओर से बोलेरो वाहन (एमपी52सीए2245) आ रही थी। इस दाैरान अचानक पेट्रोल पम्प के सामने शहडोल की ओर जा रही कार (एमपी52सीए0451) की उसकी भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में मौके पर ही कार चालक आशीष राय (40) की मौत हो गई, वहीं बोलेरो में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए डिंडाैरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार कार चालक आशीष राय देर रात अपने दोस्तों के पास चंदन घाट में जन्म दिन की पार्टी मनाने जा रहा था। उसके दोस्तों ने बताया कि वह तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था 26 जून को उसका जन्मदिन था। वो रात लगभग 12 बजे ढाबा बंद करके दोस्तों के पास जन्मदिन की पार्टी करने जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया। आशीष की पत्नी रोशनी राय और दो बच्चे बेटा विराट और बेटी चाहत है।
[ad_2]
Source link



