Home मध्यप्रदेश 4 quintals 40 kg of illegal drug doda chura seized, one accused...

4 quintals 40 kg of illegal drug doda chura seized, one accused resident of Rajasthan arrested along with car. | 4 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त: कार सहित राजस्थान का रहने वाला एक आरोपी गिरफ्तार – Neemuch News

12
0

[ad_1]

नीमच जिले की जीरन थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा तस्करी के मामले में सफलता मिली है। जीरन पुलिस की टीम ने एक तस्कर से 4 क्विंटल 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। वहीं, राजस्थान निवासी तस्कर की स्कॉर्पियों कार को भी जब्त

.

घटना 26 जून की है, जब पुलिस थाना जीरन को मुखबिर से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक तस्कर अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कर में भरकर राजस्थान के निंबाहेड़ा की ओर जा रहा है। जिस पर पुलिस ने हर्कियाखाल चौराहा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध बिना नम्बर की स्कार्पियों कार को रोका और आरोपी ललीत पिता किशनलाल देवासी उम्र 22 साल जाति रेबारी निवासी ग्राम राईको की ढाणी निम्बाडा सोमेसर थाना एनलगढ़ जिला पाली राजस्थान के कब्जे से बिना नम्बर सफेद रंग की स्कार्पियों कार से 22 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 4 क्विंटल 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया।

इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि जब्त डोडाचूरा कहा से लाया गया और किसे देने ले जाया जा रहा था। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 44,00,0000 रूपए जबकि स्कार्पियों कार की कीमती 15,00,000 रूपए के करीब है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here