Home मध्यप्रदेश The team of Nagar Palika Khargone conducted a mock drill | नपा...

The team of Nagar Palika Khargone conducted a mock drill | नपा खरगोन की टीम ने मॉकड्रिल किया: NCC कैडेट्स को दी फायर सिक्योरिटी की जानकारी – Khargone News

16
0

[ad_1]

JIT बोरावां में एनसीसी कैंप चल रहा है। मंगलवार को नगरपालिका खरगोन की फायर विभाग की टीम ने कैडेट्स को फायर सिक्योरिटी की जानकारी दी गई। आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों में उसे बुझाने व आमजन की सुरक्षा के तरीके बताए। इसके लिए मॉकड्रिल भी किया गया।

.

टेक्नीशियन अरविंद वानखेड़े व फायर टीम के भोपाल सिंह रावत, सुभाष गंगाले, गणेश गांगले, कासिम खान ने फायर ब्रिगेड व फायर एग्जीक्यूशन कराया। साथ ही जागरूकता के लिए फायर मॉक ड्रिल की। कैडेट्स को अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करने में सावधानियों से भी अवगत करवाया। प्रशिक्षण में लगभग 550 एनसीसी कैडेट्स उपास्थित थे।

कर्नल बोले- कैडेट्स को सोशल अवेयरनेस की सीख जरूरी

एनसीसी हैड कर्नल संदीपन ने बताया 10 दिनी कैंप चल रहा है। इसमें कैडेट्स को सोशल अवेयरनेस में उनके रोल की जानकारी दे रहे है। यातायात पुलिस खरगोन की मदद से नशा जागरूकता अभियान भी चलाया गया। खरगोन नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम ने आग हादसों के दौरान इमरजेंसी में अपने योगदान के लिए प्रेरित किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here