Home मध्यप्रदेश Mp News: Kodo Kutki Will Be Purchased On Msp, Shivraj Accepted The...

Mp News: Kodo Kutki Will Be Purchased On Msp, Shivraj Accepted The Suggestion To Cm – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

MP News: Kodo Kutki will be purchased on MSP, Shivraj accepted the suggestion to CM

सीएम डॉ. मोहन यादव ने की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सुझाव पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में पैदा होने वाले श्री अन्न कोदो कुटकी को भी रागी की तरह समर्थन मूल्य ‘एमएसपी’ पर खरीदने का फैसला किया है। शिवराज ने कहा कि अभी तक एमएसपी पर कोदो-कुटकी की खरीदी नहीं होती थी, अब हमने 4 हजार 290 रुपये, जो रागी का समर्थन मूल्य है, उसी पर कोदो-कुटकी की खरीदी करने का फैसला किया है,  ताकि श्रीअन्न को हम बढ़ावा दे सकें और आदिवासी भाई-बहनों को उचित दाम मिल सके।

शिवराज ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई विषयों को लेकर आए, उनसे भेंट हुई। मैंने सारे अधिकारियों को बुलाकर तत्काल चर्चा की, जैसा उन्होंने बताया प्रधानमंत्री श्री अन्न को प्रोत्साहित करने का आह्वान है, मोटे अनाज के फायदे हम सब जानते हैं। मध्य प्रदेश में कोदो-कुटकी ये मोटे अनाज के रूप में विशेषकर आदिवासी क्षेत्र में होता है। 

मोहन यादव ने शिवराज को दिया धन्यवाद

सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज मैंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक की और कुछ निर्णय भी लिए। हमारे राज्य की फसल कोदो कुटकी एमएसपी में छूट गई थी, रागी उसके समकक्ष फसल है ऐसे में कोदो कुटकी की एमएसपी को उसके बराबरी में लाने का मैंने सुझाव दिया। इसे मानने के लिए मैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलहन और पाम ऑइल को लेकर भी उन्होंने सुझाव दिए हैं।

मूंग की खरीदी की अनुमति 

शिवराज ने कहा कि अभी भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को मूंगी की खरीदी की भी मंजूरी दी है। गर्मी में मूंग काफी होता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, मूंग भारी मात्रा में उत्पादित हुआ है तो उस विषय को भी हम गंभीरता से देख रहे हैं। शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश ने एक काम बहुत अच्छा किया है, मोहन जी उस काम को बहुत तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि, पर ड्रॉप मोर क्रॉप तो मध्य प्रदेश ने नहर निर्माण को छोड़कर प्रेशराइज पाइप लाइन वाली प्रणाली अपनाई है, जो देश में एक उदाहरण है, लेकिन वहां हम क्या करते हैं कि ढाई एकड़ के चक के सामने एक आउटलेट देते हैं अब उसमें ड्रिप और स्प्रिंकल का सिस्टम अगर किसान लगा लें तो उसे बहुत फायदा होगा और वह ज्यादा से ज्यादा सिंचाई कर पाएगा। उन्हें मुख्यमंत्री ने ये कहा है कि मध्य प्रदेश के टारगेट बढ़ाना चाहिए तो मध्य प्रदेश बहुत अच्छा काम कर रहा है इस क्षेत्र में, इस पर भी निश्चित तौर पर हम कार्यवाही करेंगे।

जनमन में भारिया जनजाति को जाेड़ेंगे

कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि जनमन में छिंदवाड़ा जिला छूट गया था, पीएम जनमन योजना में वहां भारिया नाम की एक जनजाति रहती है तो उसके बारे में भी चर्चा हुई। जनमन योजना में उन्हें भी जोड़ने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए मध्य प्रदेश विकसित बने तो कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय मध्य प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here