Home मध्यप्रदेश Drains clogged due to heavy rain | तेज बारिश से नालियां चोक:...

Drains clogged due to heavy rain | तेज बारिश से नालियां चोक: 6 लोगों के घरों में घुसने लगा पानी – Burhanpur (MP) News

32
0

[ad_1]

नेपानगर क्षेत्र के ग्राम डाभियाखेड़ा में मंगलवार शाम अचानक भारी बारिश के कारण करीब 6 से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया। दरअसल ग्राम पंचायत के सामने छोटी पुलिया का नाला चोक होने से यह परेशानी उपजी। ग्रामीणों ने खुद यहां नाले की सफाई की। वहीं पंचा

.

मंगलवार शाम तेज बारिश् होने से ग्राम के कोटवार सहित अन्य करीब 5 लोगों के घरों में पानी जमा हो गया। घरों के अंदर तक भी पानी घुसने लगा। ग्राम पंचायत डाभियाखेड़ा के सहायक सचिव राजेश राठौर ने बताया पहले भी साफ सफाई कराई थी। अचानक पानी आने से स्थिति बनी। बुधवार को जेसीबी से सफाई करा दी जाएगी।

आसपास कहीं नहीं हुई बारिश

मंगलवार शाम डाभियाखेड़ा में ही जमकर बारिश हुई। जबकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई। इधर, ग्रामीणों ने पंचायत से मांग की कि जेसीबी से नाले, नालियों की सफाई कराई जाए।

…..

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here