Home मध्यप्रदेश A young man died by drowning while bathing in Pachmarhi | पचमढ़ी...

A young man died by drowning while bathing in Pachmarhi | पचमढ़ी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत: चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया – Vidisha News

11
0

[ad_1]

विदिशा के छोटी पचमढ़ी में नहाते समय एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया ।

.

विदिशा के खामखेड़ा चौकी अंतर्गत आने वाले पंचमढ़ी वॉटरफाल में सोमवार की शाम को संभव चौधरी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। वॉटरफॉल मे नहाते समय हादसा हो गया , संभव गहरे पानी में चला गया , डूबने लगा बहा नहा रहे दोस्तो ने उसे बचाने की कोशिश की, संभव गहरे पानी में डूब गया।

खामखेड़ा चौकी पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। रात को पुलिस मौके पर पहुंची बीच जंगल में होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नही चलाया जा सका था। सुबह पुलिस और होम गार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। चार घंटे की मशक्कत के बाद संभव के शव को बरामद किया जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विदिशा हॉस्पिटल भेजा ।

बताया गया कि 19 वर्षीय मृतक संभव चौधरी गांधी चौक आसान बाजार वाला कोतवाली जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला है। वह भोपाल के एक कॉलेज से बी फार्मा कर रहा है। सोमवार को अपने 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आया था। पंचमढ़ी वॉटरफॉल में नहाते समय हादसे का शिकार हो गया ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here