[ad_1]
जिले की रामपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बैसला पंचायत के ग्रामीण सोमवार को तहसील कार्यालय पर पहुंचे। किसानों ने नारेबाजी करते हुए तहसीलदार मुकेश निगम को अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया।
.
ज्ञापन के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों ने बताया कि शासन की योजना अंतर्गत क्षेत्र में पेयजल के लिए निजी कम्पनी डीबीएल पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही है। इसके लिए पंचायत क्षेत्र के खेतों में कंपनी ने बिना खेत मालिक और पंचायत की अनुमति के खेतों में खुदाई कर दी। जिससे कई जगह खते में गड्ढे हो गए हैं। साथ ही उपजाऊ मिट्टी भी खराब हो गई है।
किसानों का कहना है कि इसके चलते अब खेतों में जल भराव की समस्या हो रही है। खुदाई के कारण खेतों को नुकसान पहुंचा है। इससे भविष्य में खेत में उपज के उत्पादन पर भी नुकसान होगा और इसका प्रभाव लंबे समय तक रहेगा।
ऐसे में प्रशासन उक्त कंपनी को किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने और जल भराव की समस्या को दुरुस्त करने के लिए आदेश जारी करे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी समस्या का निराकरण और मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में वह चक्का जाम करेंगे। वहीं किसानों को तहसीलदार ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।



[ad_2]
Source link

