[ad_1]
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रायसेन जिले दो लोगों की रविवार को सड़क हादसे में जिंदा जलने से मौत हो गई। सिलवानी के इस्माइल खां व ग्राम पलोहा तहसील बेगमगंज के पूरन सिंह लोधी पिकअप लेकर फल खरीदने दोनों कानपुर गए थे। सागर हाईवे पर ट्राला और पिकअप की जबरदस्
.
हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। पिकअप में ड्राइवर पूरन सिंह लोधी और फल क्रेता इस्माइल खां फंस गए। 20 मिनट तक खुद को बचाने के लिए चीखते रहे। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि कोई उनके करीब नहीं जा सका। पुलिस को शव के नाम पर उनकी कुछ हड्डियां मिली हैं।
कल यानी रविवार को हादसे के बाद घटना स्थल पुल पर करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थीं। पुलिस ने वाहनों को पीएनसी की क्रेन की मदद से शम्भूहा पुल से हटाकर ट्रैफिक बहाल कराया।
बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पिकअप के गाड़ी नंबर के आधार पर पिकअप मध्य प्रदेश के बेगमगंज तहसील के ग्राम पलोहा निवासी पूरन सिंह लोधी के नाम पर दर्ज होने पर जिला मुख्यालय रायसेन पर संपर्क किया गया। वहां से बेगमगंज थाने से मिली जानकारी के बाद पूरन सिंह लोधी के परिजनों से संपर्क के बाद दोनों की पहचान हो सकी है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को कानपुर बुला लिया है।
पिकअप में से निकाले गए शव जले हुए निकले।
दोनों के हाथ-पैर पूरी तरह जल गए थे। शवों की स्थिति इतनी खराब थी कि पता लगाना मुश्किल है था कि ड्राइवर कौन है, और दूसरा कौन है। पुलिस ने फावड़े से मलबे को हटाया और हड्डियों को पॉलीथिन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
कानपुर एसपी रंजीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद से ट्राला ड्राइवर लापता है। आशंका है कि हादसे के बाद वह गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस को पिकअप से जले हुए नोट भी मिले हैं। पिकअप में जो व्यापारी था वह चकरपुर मंडी फल खरीदने के लिए आया था।

सागर हाईवे पर घटना स्थल से मलबे को हटाया गया।

इसी ट्राला ने पिकअप को जोरदार टक्कर मारी थी।
[ad_2]
Source link

