Home मध्यप्रदेश The filmmaker had to apologize | फिल्म निर्माता को मांगनी पड़ी माफी:...

The filmmaker had to apologize | फिल्म निर्माता को मांगनी पड़ी माफी: विज्ञापन की शिकायत पर केंद्र सरकार ने जारी किया था नोटिस – Narsinghpur News

12
0

[ad_1]

टीवी चैनलों में चलने वाले अश्लील विज्ञापन के विरोध में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा निवासी समाजसेवी आशीष राय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को विगत दिवस एक शिकायत की थी। जिसमें हिंदी मूवी गोल्ड माइंस चैनल में अश्लील विज्ञापन का प्रसारण कर निय

.

इस पर सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की अपर सचिव अंकिता ढंडा ने चैनल के निदेशक एवं फिल्म निर्माता मनीष को नोटिस तलब किया। जिसके जवाब में मनीष शाह ने खेद प्रगट करते हुए बिना किसी शर्त के अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।

पूरा मामला “गोल्डमाइंस मूवीज़” टीवी चैनल पर प्रसारित किए कॉन्डोम के ऐड से जुड़ा हुआ है। जिसके निदेशक और फिल्म निर्माता मनीष शाह है। वह लोकप्रिय क्षेत्रीय फिल्मों को हिंदी में डब करने में माहिर हैं। इनके प्रोडक्शन क्रेडिट में बनी शानदार फिल्म पुष्पा, लियो, कैप्टन मिलर, किंग, थुप्पक्की, मिर्ची, जिल्ला, शिवलिंग – कंचना रिटर्न्स साथ कई अनेक फिल्म शामिल हैं।

मामले को लेकर आशीष राय का कहना है कि शिकायत पर भारत सरकार ने जो सख्ती दिखाई, वह दूसरे चैनलों के लिए चेतावनी के साथ एक बड़ी मिशाल कायम होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here