[ad_1]

इन्दौर में मंगलवार को जैन समाजजन की एक विशेष मीटिंग आयोजित की है। यह मीटिंग मंगलवार को संतोष मोहन सभागार, राणीसती गेट पर रात 7.45 बजे से आयोजित की गई है।
.
समाज के राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आचार्य विद्यासागरजी महाराज एवं आचार्य समय सागर महाराज के शिष्य मुनि प्रमाण सागर, विनम्र सागर महाराज ससंघ का 2024 का चातुर्मास इंदौर नगर को मिला है। इंदौर में होने वाले चातुर्मास को लेकर समग्र जैन समाजजन की मीटिंग मंगलवार को आयोजित की गई है। मीटिंग में दोनों महाराज के इंदौर अगवानी की तैयारी पर भी सुझाव मांगे जाएंगे। मीटिंग में समस्त सोशल ग्रुप, समस्त महिला मंडल, समस्त सामाजिक संस्थाएं, समस्त मंदिर कमेटियों व समाजजनों को मीटिंग में आमंत्रित किया गया है।
[ad_2]
Source link

