Home मध्यप्रदेश Polio medicine will be administered door to door in Rewa from today...

Polio medicine will be administered door to door in Rewa from today | रीवा में आज से घर-घर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा: 2940 पोलियो बूथ में जारी रहेगा अभियान – Rewa News

41
0

[ad_1]

रविवार से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान का आज दूसरा दिन है। जहां सोमवार और मंगलवार को घर-घर पोलियो की दवा पिलाई जानी है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में 390140 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है। इस अभियान में मीजल्स और रूबेला का टीका भी लग

.

टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने कहा कि जन्म के समय ही बच्चे को टीके का डोज लगाने में रीवा प्रथम स्थान पर रहा है। टीकाकरण के मामले में रीवा में हुए नवाचार को देश में प्रसंशा मिली है। पल्स पोलियो अभियान से बच्चों को दो बूंद की खुराक पिलाकर डबल सुरक्षा कवच देने में मदद मिलती है।

पोलियो की दवा पिलाने के लिए जिले भर में 2490 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इनमें दवा पिलाने के लिए कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। पोलियो बूथ आंगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन और स्कूलों में बनाए गए हैं। पोलियो की दवा पिलाने के लिए 48 ट्रांजिट टीमें और 23 मोबाइल दल भी बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बड़े हॉट बाजारों, बड़े निर्माण स्थलों पर भी पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। बूथ पर ना पहुंचने वाले बच्चों को आज यानी 24 जून और कल यानी 25 जून को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here