Home मध्यप्रदेश He brought a knife from his butcher friend and cut the body...

He brought a knife from his butcher friend and cut the body into 6 pieces | मूक-बधिर ने साइन लैंग्वेज में बताई वहशी पति की करतूत: इशारों में कहा- शव काटने कसाई दोस्त से लाया चाकू, उसे फंदे पर देखना है – Ujjain News

30
0

[ad_1]

इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में 8 जून की सुबह महिला का टुकड़ों में शव मिला था। एक पखवाड़े तक जांच की कड़ियां जोड़ने के बाद पुलिस ने उसके हत्यारे कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि कमलेश की मूक-बधिर पत्नी आरती ने हत्याकांड के खुलासे में अहम भ

.

आरती ने इशारों में बताया, ‘महिला को मारने से मैंने रोका तो कमलेश ने मुझे भी मारने की धमकी दी। शव को काटने के लिए कसाई दोस्त से चाकू लाया था। उसे फंदे पर लटकते देखना चाहती हूं।’

22 जून को इंदौर के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट व आनंद सर्विस सोसायटी के ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित उज्जैन में आरोपी के हीरा मिल स्थित घर पहुंचे थे। यहां आरोपी की मूक-बधिर पत्नी आरती से साइन लैंग्वेज में बात की। दैनिक भास्कर ने ज्ञानेंद्र और मोनिका से बात कर वारदात के बारे में जाना।

बताया- बाथरूम में किए शव के टुकड़े

साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट के मुताबिक आरती ने इशारों में बताया, ‘कमलेश 6 जून को महिला मीरा बेन को घर लेकर आया था। दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर उसे पिला दी और दुष्कर्म करने की कोशिश की। मीरा पर पूरी तरह बेहोशी नहीं छाई थी इसीलिए उसने विरोध किया। इस बीच मैं शौच के लिए गई। आकर देखा तो कमलेश मीरा के गले में रस्सी डालकर उसे मारने की कोशिश कर रहा था।

मैंने विरोध किया तो कमलेश ने मुझे चुप रहने के लिए कहा। हत्या करने की धमकी दी। मैं डर गई। उसने मीरा बेन को मार डाला। सुबह कमलेश अपने कसाई दोस्त इमरान से मटन काटने का चाकू लेकर आया। बाथरूम में शव के 6 टुकड़े किए। इस दौरान बार-बार किसी को नहीं बताने की धमकी देता रहा। शव से निकले खून को लगातार पानी डालकर धोता रहा।

टुकड़े करने के बाद खून साफ किया। दो थैले लेकर शव के टुकड़ों को उनमें रखा और रेलवे स्टेशन पहुंचा। दोनों थैले अलग-अलग ट्रेनों में रख दिए।’

कई महिलाओं से थे कमलेश के संबंध

आरती ने इशारों में पुलिस को बताया, ‘कमलेश इससे पहले भी कई बार महिलाओं को घर लाकर उनके साथ संबंध बनाता था। वह ओडिशा से मुझे खरीदकर लाया था। रोजाना मुझ पर जुल्म करता था। बंधक बनाकर रखता था। रोजाना डंडे से पीटता था। अब मैं अपने घर ओडिशा जाऊंगी। कैद से मुक्ति मिली है। मैं कमलेश को फांसी पर लटकता हुआ देखना चाहती हूं। ’

आरती ने पुलिस को घर में रखा डंडा और अपने शरीर पर लगे घाव भी दिखाए। पुलिस ने आरती को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक रुकने के लिए कहा है।

दीवार पर लगे खून के धब्बे भी दिखाए

ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया, ‘आरोपी को लगा था कि आरती मूक-बधिर है। वो किसी को कुछ बता नहीं पाएगी। ऐसे में वो इतना बड़ा जुर्म करके भी बच जाएगा। शव को काटने के दौरान दीवार पर लगे महिला के खून के धब्बे जांच के दौरान पुलिस को मिल गए। इनके बारे में भी आरती ने बताया था।

महिला के हाथ पर मीरा बेन गोपाल भाई लिखा था। इससे पुलिस को उसके परिवार तक पहुंचने में मदद मिली।

महिला के हाथ पर मीरा बेन गोपाल भाई लिखा था। इससे पुलिस को उसके परिवार तक पहुंचने में मदद मिली।

पड़ोसियों का दावा- 13 साल की बच्ची भी लापता

आरोपी के पड़ोसी शानू कैथवास ने बताया कि कमलेश हीरा मिल की चाल में रहने के लिए छह महीने पहले आया था। वो किसी से भी बात नहीं करता था। रात-रात भर गायब रहता था। कई बार पत्नी को पीटने की आवाज आती थी। अलग-अलग महिलाओं को लेकर घर पर आता था।

कुछ दिन पहले उसने करीब 13-14 साल की लड़की को रखा। एक-दो दिन वह लड़की दिखी, इसके बाद गायब हो गई। पड़ोसियों ने इस मामले की जांच की भी मांग की है।

वारदात से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

फंदा लगाकर गला घोंटा, चाकू से किए शव के टुकड़े

इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में 8 जून की सुबह जिस महिला का टुकड़ों में शव मिला। उसके हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला रतलाम के पास मऊ गांव की रहने वाली थी, जबकि हत्यारा उज्जैन का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here