Home मध्यप्रदेश Driver dies after tractor-trolley overturns in Sagar | सागर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने...

Driver dies after tractor-trolley overturns in Sagar | सागर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत: प्लांटेशन के लिए पौधे लेकर जा रहा था, कर्राबाबा घाटी पर पलटा ट्रैक्टर – Sagar News

16
0

[ad_1]

कर्राबाबा घाटी पर पलटा ट्रैक्टर।

सागर में रहली थाना क्षेत्र के रानगिर के पास स्थित कर्राबाबा घाटी पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर और ट्राली पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई। घटना देख मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुं

.

जानकारी के अनुसार तेजबल यादव उम्र 30 साल निवासी रामपुर ट्रैक्टर-ट्राली में ग्राम पथरिया जाट से दक्षिण वन मंडल की ढाना की रानगिर बीट में होने वाले प्लांटेशन के लिए पौधे लेकर आ रहा था। ट्रैक्टर में डबल ट्राली फंसी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर में दो ट्रालियां फंसी थी। घाटी पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दोनों ट्रालियों के साथ सड़क किनारे बनी खाई में पलट गया।

घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक तेजबल पिता दीनदयाल यादव निवासी रामपुर गंभीर घायल हुआ। घायल को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान तेजबल की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम बीएमसी में कराया गया। रहली थाना प्रभारी आशीष कुमरे ने बताया कि थाने में घटना के संबंध में सूचना अब तक नहीं आई है। मीडिया से मामला पता चला तो जानकारी निकाली। जिसमें पता चला है कि सागर के भाग्योदय अस्पताल में एक युवक की मौत हुई है। मोतीनगर थाने में मर्ग कायम किया गया है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here