[ad_1]
सोमवार को यातायात पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय और मदर टेरेसा स्कूल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नाबालिग छात्र-छात्राओं को बाइक न चलाने की सलाह दी गई, वहीं बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को समझाइश दी गई। पुलिस ने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे लोगों
.
यातायात नियमों का करें पालन
वाहन से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे अभिभावक का हेलमेट लगाने पर यातायात पुलिस ने फूल देकर सम्मान किया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। हेलमेट लगाकर सुरक्षित यात्रा करें और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए बिल्कुल न दे।

एक सप्ताह तक समझाइश, इसके बाद चालानी कार्रवाई
यातायात थाना प्रभारी सुभाष उईके ने बताया कि सुबह स्कूल जाने वाले नाबालिग छात्र-छात्राएं बाइक, स्कूटी लेकर आते है, हेलमेट भी नही लगाते है। आज उनको समझाइश दी गई है। नहीं मानते तो फिर उनके माता पिता को बुलाकर समझाया जाएगा।
बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को भी समझाइश दी जा रही है। एक सप्ताह तक यातायात के नियमों का पालन करने के लिए समझाइश दी जाएगी। उसके बाद चालानी कार्रवाई करेंगे।इस दौरान एएसआई राम रूप विश्वकर्मा, आरक्षक केपी सिंह, कमलेश अहिरवार, भूपेंद्र,दीपमाला मौजूद रही।
[ad_2]
Source link

