Home मध्यप्रदेश State minister inaugurated Pulse Polio campaign | पल्स पोलियो अभियान का राज्यमंत्री...

State minister inaugurated Pulse Polio campaign | पल्स पोलियो अभियान का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ: साढ़े 3 लाख बच्चों को ड्राप पिलाने का लक्ष्य है – Satna News

14
0

[ad_1]

जिला अस्पताल सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप की दो बूंदें पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला,डॉ. आर एस त्रिपाठी, डॉ. एम एस तोमर, टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुचित्रा अ

.

पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष की आयु के करीब 3 लाख 56 हजार 908 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 3 दिवस तक समस्त ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों, मंजरे टोले, ट्रांजिट साइट पर चलाया जाएगा।

23 जून को पोलियो रविवार के रूप में निर्धारित बूथ स्तर पर दवा पिलाई जा रही है जबकि 24 जून व 25 जून को पोलियो खुराक से छूटे हुए 0 से 5 साल तक के बच्चों को घर-घर पहुंचकर कर्मचारियों द्वारा खुराक पिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान के क्रियान्वयन के लिये 2,622 पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 74 ट्रांजिट बूथ व 46 मोबाइल बूथ बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन काम के लिए 282 पर्यवेक्षक व 5 हजार 658 कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं।

पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट, भट्ठे व निर्माण स्थल झुग्गी, झोपडिया, घुमक्कड़ आबादी वाले स्थल पर विशेष ध्यान देकर शत-प्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जाएगा। इसके लिये सी-टाइप की टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा बाहर से आये हुये बच्चो को भी ड्राप पिलाने के लिये बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य आवागमन स्थलों पर अतिरिक्त टीम तैनात की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here