[ad_1]
इंदौर के दशहरा मैदान में मॉनिंग वॉक ग्रुप द्वारा बारिश को देखते हुए फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। इसमें आम, नीम, जामुन, वेलपत्र सहित कई छायादार पौधे लगाए गए। साथ ही मूक पक्षियों के अनाज के दान, चावल के दाने और बंदरों को सब्जियां खिलाई गईं। इसमें बड़ी
.

पौधे रोपते हुए वरिष्ठजन।
आयोजन के दौरान हमारे सदस्यों द्वारा समय-समय पर ट्रैकिंग के दौरान जानवरों को विशेष कर गर्मियों में बंदरों को टमाटर, ककड़ी, चने आदि खिलाए जाते हैं। दशहरा मैदान इंदौर मॉर्निंग वाक ग्रुप के सदस्य रवींद्र, मुकेश, कपिल, दिलीप, महावीर सिंघई और अमित सहित कई सदस्यों ने घूमते हुए समय- समय पर सत्कार्य किए जाते हैं।

गड्ढा करके सीडबाल डालते हुए।
इस दौरान इस बार बारिश की शुरुआत में पौधों को लेकर जगह- जगह पौधे रोपे गए। ग्रुप के सदस्य महावीर सिंघई ने बताया कि प्रमुख सदस्य रवि आहूजा ने जमीन में गड्ढा खोदकर पौधे लगाए। साथ ही अमित यादव ने पौधे एवं सिड बाल (जामुन की गुठली) लाए, जिसे हम सभी ने मिलकर गड्ढे में पौधों के साथ उन गुठलियों को भी लगाया। इस मौके पर जानवरों को खिलाने के लिए बिस्कुट, चने आदि सामान लाए और बंदरों और गाय व अन्य जानवरों को खिलाए गए।

पौधे लगाने के लिए गड्ढा खोदते हुए।

कार्यक्रम के दौरान पौधा लगाते हुए महावीर सिंघई।

पहाड़ों पर वाक करते हुए चने और फल खिलाते हुए।

नर्मदा नदी में सुंदर पल बिताते हुए।
[ad_2]
Source link

