Home मध्यप्रदेश The young man died after 10 days of treatment, incident took place...

The young man died after 10 days of treatment, incident took place in Piplani area | अपहरण कर मारपीट की: 10 दिन बाद इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पिपलानी इलाके की घटना – Bhopal News

38
0

[ad_1]

पिपलानी इलाके में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि करीब 10 दिन पहले आरोपी चलती गाड़ी में उससे मारपीट करते रहे और बाद में गंभीर हालत में उसे चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गए। लिहाजा पुलिस ने अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर

.

थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि चांदमारी झुग्गी पिपलानी निवासी श्रवण कुमार पुत्र समर सिंह (45) मेहनत-मजदूरी करता था। रत्नागिरी में विदेशी शराब का संचालन करने वाले कर्मचारियों को उस पर संदेह था कि वह शराब का अवैध कारोबार करता है और दूसरे ठेके से शराब लाकर सस्ते में बेचता है। विगत 13 जून को श्रवण कुमार मार्केट गया था। उसी दौरान पिपलानी मार्केट के पास शराब कर्मचारियों भानू, सतीश, रघुवीर और विनोद ने उसे गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया। आरोपी उसे मार्केट में घुमाकर चलती गाड़ी में पीटते रहे। बाद में दुकानों के पीछे काम्प्लेक्स में उसे चलती गाड़ी से फेंककर चले गए। घटना के बाद परिजन श्रवण कुमार को लेकर एम्स पहुंचे थे, वहां उसका इलाज चल रहा था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे श्रवण कुमार की मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here