[ad_1]

मंदसौर में शुक्रवार रात जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच झूमा-झटकी भी हुई। आरोप है कि कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने शराब पी र
.
शनिवार सुबह अस्पताल स्टाफ ने एक आवेदन कोतवाली पुलिस को दिया गया। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अस्पताल स्टाफ और पुलिसकर्मियों के बिच झूमा-झटकी हो रही है। दोपहर में एसपी अनुराग सुजानिया ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कैदी की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। शुक्रवार रात जेल वार्ड में कचरा डालने की बात को लेकर पुलिसकर्मियों का मेल नर्स अनिल कुमावत का आरक्षक विशाल, अनिल यादव और जितेंद्र त्रिवेदी से विवाद हो गया। नर्स का आरोप है कि विवाद करने वाले पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी थी।
मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि गलती दोनों पक्षों की है। लेकिन, गलत आचरण के चलते दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
सिविल सर्जन डॉ. डी के शर्मा ने बताया कि जेल वार्ड में तैनात पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर हमारे स्टाफ के साथ विवाद किया है। नाइट ड्यूटी पर तैनात मेल नर्स ने कोतवाली में एक आवेदन दिया है। हमने एसपी को भी मामले से अवगत करवाया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए हैं।
[ad_2]
Source link



