[ad_1]
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा इस बार 23 जून को है। इसे लेकर बड़वानी जिला मुख्यालय में सात सेंटर बनाए गए हैं। जहां करीब 2950 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि इस बार एमपीपीएससी की इस सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा में कुल 110 पदों के ल
.
NEET पेपर लीक को लेकर चल रहे विवाद के बीच हो रही इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। इसके मद्देनजर नकल पर लगाम कसने और मुन्ना भाइयों पर नजर रखने के लिए न केवल ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, बल्कि कंट्रोल रूम बनाकर ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
बता दें, इस बार एमपीपीएससी के इतिहास में पहली बार इस परीक्षा को लेकर सबसे कम आवेदन आए हैं। वहीं पदों के लिहाज से भी इस बार प्रशासन ने सबसे कम 110 पद ही भर्ती के लिए निकाले हैं।
इन पदों के लिए होगी परीक्षामध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 डीएसपी, 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक और 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के हैं। कुछ अन्य पद भी शामिल हैं।
अभ्यर्थी इन बातों का रखे ध्यान
परीक्षा केंद्रों पर जाने से पहले अभ्यर्थियों को कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। परीक्षा केंद्रों पर कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, टोपी, चश्मा और घड़ी सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामान नहीं पहन सकते है।
सितंबर में मेंस के एग्जाम
इसी साल 9 सितंबर को एमपीपीएससी मेंस की परीक्षा होनी है। इस वजह से लोकसेवा आयोग प्रशासन जुलाई के अंत तक प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। इसके बाद मेंस के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

[ad_2]
Source link



