[ad_1]
नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर ने शनिवार को धार जिले के चिखलदा के खेड़ा में अपना आठवें दिन अनशन समाप्त कर दिया।
.
पाटकर ने मध्य प्रदेश में सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के समुचित पुनर्वास के लिए अनशन किया था। उन्होंने बताया कि विस्थापितों सहित लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया।
इसके बाद पाटकर ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया। एनबीए नेता ने गुजरात में सरदार सरोवर बांध से प्रभावित मध्य प्रदेश के परिवारों के समुचित पुनर्वास के लिए 15 जून को धार जिले के चिखल्दा के खेड़ा गांव में अपना अनशन शुरू किया था।
कलेक्टर पहुंचे थे अनशन स्थल
धार कलेक्टर प्रिंस मिश्रा ने बताया कि शनिवार को हम लोग अनशन स्थल आए थे। कमिश्नर एनवीडी ए भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। सभी ने आश्वासन दिया है। शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में हम लोगों ने भी शासन की नीति अनुसार आश्वासन दिया है कि पुनर्वास नीति के अनुसार माननीय सुप्रीम कोर्ट न्यायालय के निर्णय के अनुसार जो भी यहां पर अभी परिस्थितियों है और जो भी कार्य अभी बचें हुए हैं, उन सभी कार्य को अविलंब पूर्ण किया जाएगा।
नीति-नियम अनुसार सारे कार्य किए जाएंगे। साथ ही ऐसे कुछ लोग भी हैं, जिनके लिए कोई विशेष कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है, तो वह भी हम लोग बनाने की तैयारी करेंगे। पिछली बार भी जब यह स्थिति बनी थी तो मैं खुद यहां आया था और उसके बाद सर्वे की कार्रवाई हमने शुरु की थी।
मगर, चुनाव की आचार संहिता के चलते हम सर्व का कार्य पूरा नहीं कर पाए थे। मगर अब यह सारे कार्य जल्दी पूरे कर लिए जाएंगे। सभी हमारे जनप्रतिनिधियों और नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों से हमारा आग्रह है कि भरोसा रखें, शासन-प्रशासन हमेशा डूब प्रभावितों के साथ है।







[ad_2]
Source link



