Home मध्यप्रदेश Leader of Opposition; Umang Singhar; MP Metro Rail Project; Bhopal Metro; Indore...

Leader of Opposition; Umang Singhar; MP Metro Rail Project; Bhopal Metro; Indore Metro | नेता प्रतिपक्ष बोले-CM मेट्रो शुरू होने की तारीख तय करें: उमंग ने कहा- रिव्यू मीटिंग्स तो शिवराज भी करते थे, आप भी घोषणावीर ना बन जाएं – Bhopal News

35
0

[ad_1]

भोपाल और इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट्स की आज सीएम डॉ मोहन यादव समीक्षा कर रहे हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग और मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर दोनों शहरों के मेट्रो प्रोजेक्ट्स की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक के

.

बैठक में तारीख तय करें, कि मेट्रो कब शुरू होगी
नेता प्रतिपक्ष ने बयान जारी कर कहा- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई बार मेट्रो की समीक्षा की होगी। इसके पहले शिवराज सिंह भी किए थे। लेकिन, कब शुरुआत होगी। कमलनाथ ने इसका शिलान्यास किया था। इतना समय बीतने के बाद भी इंदौर, भोपाल की जनता को मेट्रो की शुरुआत नहीं मिली। मैं मोहन यादव से कहना चाहता हूं कि आप बैठकें तो कर रहे हैं लेकिन, आप तारीख निश्चित करें कि ये कब चालू होगी। ऐसा ना हो कि आप शिवराज सरीखी घोषणाएं करते रहें और आप भी घोषणावीर हो जाएं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here