Home मध्यप्रदेश Dwarkadhish temple belongs to the government | शासन का हुआ द्वारकाधीश मंदिर:...

Dwarkadhish temple belongs to the government | शासन का हुआ द्वारकाधीश मंदिर: दो पक्षों में लंबे समय से चल रहा था विवाद – shajapur (MP) News

39
0

[ad_1]

शाजापुर मे वजीरपुरा स्थित द्वारकाधीश मंदिर का लंबे समय से चले आ रहे विवाद का गत दिनों निराकरण हुआ। जिसमें एसडीएम न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाते हुए मंदिर को शासकीय घोषित कर दिया है। जिसका संचालन अब कलेक्टर के निर्देशन में बनने वाली समिति द्वारा किया ज

.

विगत वर्षों से मंदिर का विवाद चला आ रहा था। जो एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन था। गत दिनों एसडीएम मनीषा वास्कले ने निर्णय सुनाते हुए इसे शासकीय घोषित कर दिया है और अब मंदिर का संचालन कलेक्टर के निर्देशन में गठित होने वाली समिति द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर मंदिर पर एकाधिकार को लेकर पिछले कई सालों से दो पक्षों के बीच इसका विवाद चला आ रहा था।

मंदिर को लेकर एक पक्ष द्वारा एकाधिकार जताया जा रहा था तो दूसरे पक्ष द्वारा इसे शासकीय बताया जा रहा था। मामले का निराकरण गत दिनो हुआ और एसडीएम ने सभी तथ्य सुनने के बाद इसे शासकीय घोषित कर दिया। इसके बाद शनिवार शाम करीब 8 बजे विधायक अरूण भीमावद, एसडीएम मनीषा वास्कले मंदिर पहुंचे और मंदिर के शासकीय होने की जानकारी दी।

दोनो पक्षों के बीच चला था लंबा विवाद

मंदिर निजी है या शासकीय इसके लिए दो पक्षों ने अपने आवेदन दिए थे। जिसे एसडीएम न्यायालय के सुपुर्द किया गया था। दोनों पक्षों ने अपने-अपने तथ्य रखे। जिनको सुनने के बाद एसडीएम वास्कले ने फैसला लिया और मंदिर को शासकीय घोषित किया।

लोगों की आस्था का केंद्र है मंदिर

फैसला के बाद विधायक अरूण भीमावद भी मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्शन किए और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस विवाद का समाधान हो गया है और अब मंदिर शासकीय घोषित हो चुका है। यह मंदिर लोगो की आस्था का केंद्र है और मंदिर से लोगो की आस्था जुड़ी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here