Home मध्यप्रदेश CM held a virtual meeting with ministers, MPs and MLAs; Hitanand Sharma;...

CM held a virtual meeting with ministers, MPs and MLAs; Hitanand Sharma; CM House Bhopal; Dr Mohan Yadav | CM ने मंत्रियों,सांसदों,विधायकों के साथ की वर्चुअल मीटिंग: BJP के संगठन महामंत्री की मौजूदगी पर नेता प्रतिपक्ष ने पूछा क्या सत्ता को संगठन चला रहा है – Bhopal News

12
0

[ad_1]

CM हाउस में हुई बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डीजीपी सुधीर सक्सेना, मुख्य सचिव वीरा राणा और बीजेपी के प्रदेश संगठन् महामंत्री हितानंद शर्मा..

सीएम डॉ मोहन यादव ने शनिवार को विधायकों, सांसदों मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास के कार्य निरंतर चलते रहें। हर जिले में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए रोड मैप तैयार कर लिया जाए

.

BJP के संगठन महामंत्री की मौजूदगी पर नेता प्रतिपक्ष ने घेरा
सीएम हाउस के समत्व भवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी की मौजूदगी में हुई जनप्रतिनिधियों, अफसरों की बैठक में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाया। उमंग सिंघार ने बैठक की फोटो X पर शेयर करते हुए लिखा- क्या सत्ता को संगठन चला रहा है… तस्वीर से तो यही साफ होता है। “मुख्यमंत्री मोहन यादव की आज हुई बैठक की तस्वीर” भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सरकारी बैठक में उपस्थित…।

पीएम की प्राथमिकता वाली योजनाओं का पात्रों को लाभ मिले

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं को पात्रतानुसार मिले। कोई भी हितग्राही योजनाओं के लाभ से न छूटे। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक लगभग चार करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर कार्य करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद योजना की मार्केटिंग हो। रोजगार परक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की बेहतर भूमिका रहे। जल-गंगा संवर्धन अभियान और पौधरोपण अभियान बड़े पैमाने पर चलता रहे। पौधरोपण अभियान के तहत अच्छे छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित विभिन्न जिलों में बडे़ स्तर पर पौधे लगाने का काम अच्छा हुआ हैं।
स्कूल चलें हम अभियान में कोई बच्चा ना छूटे

मुख्यमंत्री मोहन डॉ. यादव कहा कि स्कूल चलें अभियान, कॉलेज चलें अभियान के अंतर्गत कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रहे। आंगनवाड़ियों का संचालन बेहतर हो। आंगनवाड़ियों में केजी-1 और केजी-2 की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावास और आश्रमों का भी भ्रमण कर जनप्रतिनिधि व्यवस्थाएं सुधारने में सहयोग करें। सभी स्थानीय निकायों के कार्यालय नियमित रूप से खुलें। जन प्रतिनिधियों का जिला प्रशासन से अच्छा समन्वय हो।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। गौ-वंश अधिनियम के अंतर्गत गौ-वंश के अवैध परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। राज्य सरकार ने गौ-शालाओं को दी जाने वाली राशि दोगुनी कर दी है। प्रदेश में एक हजार गौ-शालाओं का संचालन किया जाना है। कोई भी गौ-माता बाहर सड़कों पर न घूमें, इसके लिए सब मिलकर प्रयास करें।

बाढ़ के पहले करें इंतजाम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाढ़ से बचाव संबंधी सभी उपाय पहले से ही सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में श्री अन्न (कोदो-कुटकी) को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी-जनप्रतिनिधि सरकार के अंग हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में बेहतर समन्वय रहे। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के समुचित उपाय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आदर्श विधान सभाएं बनाने के लिए जरूरी विकास कार्य और उपाय सुनिश्चित किए जाएं। जिला स्तर पर बैठक कर विकास कार्यों का रोड मैप तैयार करें। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी रहे। सांसद और विधायक आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए ऐसी व्यवस्था बनाएं कि वे अपने कार्यालय से ही व्यक्तिगत रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकें।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में पहली बार 30 लाख राजस्व प्रकरण निपटाए गए हैं। नामांकन, बटवारा, सीमांकन आदि के प्रकरण तेजी से निपटाए गए हैं। प्रदेश का राजस्व 75 प्रतिशत बढ़ा है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि पौधरोपण अभियान में फलदार और छायादार पौधे लगाने से आमजनों को लम्बे समय तक उनका लाभ मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को आवास और आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश में अच्छा लाभ मिला है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और मांगों से भी अवगत कराया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here