[ad_1]

प्रवीण खंडेलवाल के दिल्ली से सांसद चुने जाने पर मध्य प्रदेश के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। शनिवार को राजधानी की एक होटल में फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ‘धन्यवाद मोदी कार्यक्रम’ आयोजित किया, जिसमें प्रदेशभ
.
व्यापारियों ने अपने वक्तव्य में नई सरकार से उम्मीद जताई कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देशभर में व्यापार के नए अवसर बनेंगे और घरेलू व्यापार मज़बूत होगा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत कर प्रणाली का सरलीकरण भी होगा। वहीं निर्यात व्यापार के लिए सरकार अनेक समर्थन पालिसी लेकर आएगी। ई-कॉमर्स की दुश्वारियां खत्म होंगी और व्यापारियों द्वारा टेक्नोलॉजी को अपनाए जाने के सभी प्रयास किए जाएंगे।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने सांसद खंडेलवाल का सम्मान करते हुए कहा कि कैट के माध्यम से खंडेलवाल ने देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए कई दशकों से कार्य किया है, ये उसका ही फल है कि आज देश का व्यापारी उनके समर्थन में मजबूती से खड़ा है। वहीं खंडेलवाल ने कहा “मै कल भी व्यापारी था और आज भी व्यापारी हूं और आने वाले समय मे भी व्यापारी ही रहूंगा, आपसे मिला प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और ये मेरा वादा है कि मैं कभी भी आपके मान सम्मान को गिरने नही दूंगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, सुनील अग्रवाल, आकाश जैन, सुनील जैन 501, मुरली हरवानी, रोहित खटवानी, तेजकुल पाल सिंह पाली, धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश गुप्ता, गोविन्द असाटी, राजू चांदमल, रवि गुप्ता, राजेश अग्रवाल, कपिल मलैया सहित भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, छतरपुर, पन्ना, सीहोर, शिवपुरी, डबरा, विदिशा, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, हरदा, आगर-मालवा, शहडौल, शाजापुर आदि शहरों से सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link



