[ad_1]

चक्क चुड़ामन गांव में एक 28 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी नानी के घर के सामने लगे पेड़ पर साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड किया है। जब उसे बकरियां चराने वाले बच्चों ने लटकता हुआ देखा तो गांव में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना
.
मृतक का नाम कल्लू पुत्र करतार सिंह कुशवाह उम्र 28 साल है। मृतक के पिता पास की ही पीपलखेड़ा गांव में रहते हैं। जबकि वह अपनी नानी के घर चक्क चुड़ामन गांव में रहता था। उसकी नानी कुछ दिनों पहले ही सत्संग के लिए गई थी उसके घर पर और कोई सदस्य नहीं था युवक अकेला ही था, इसी दौरान युवक ने साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी।
शुक्रवार शाम को बकरियां चराने वाले बच्चों ने घर के सामने पेड़ पर युवक को लटका देखा तो गांव में पहुंचे और जाकर घटना के बारे में बताया। इसके बाद मल्हारगढ़ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा बनाकर नीचे उतारा और मुंगावली सिविल अस्पताल भेजा। जहां शनिवार को मुंगावली सिविल अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
[ad_2]
Source link

