[ad_1]
नगर परिषद ने औरई बायपास में प्रधानमंत्री शहरी आवास कालोनी के सामने ही कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए 8 महीने गढ्ढे खोदे थे। कॉम्प्लेक्स निर्माण का कार्य अब तक शुरु नहीं हो पाया है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि खुले पड़े गढ्ढे में बारिश का पानी जमा होने से
.
प्रधान मंत्री शहरी आवास कालोनी में रहने वाले तोसीफ खान ने बताया कि लगभग 8 माह पहले हमारे घरों के सामने गढ्ढे खोद दिए गए। लेकिन, आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है। खुले पड़े गढ्ढे में बारिश का पानी जमा होने से कीड़े मकोड़े पनपेंगे, जिससे कॉलोनीवासियो को कई तरफ की बीमारी हो सकती हैं और बच्चें भी खेलते-खेलते गिर सकते हैं।
पार्षद का आरोप- नपा के अधिकारी कर रहे लापरवाही
कांग्रेस पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी ने आरोप लगाया कि 8 महीने से गढ्ढे खोद कर रखे हैं। इनकी गलती का खामियाजा कॉलोनीवासी भुगते रहे हैं। गांधी चौक में बन रही दुकानों का भी काम साल भर से बंद पड़ा है। नपा के अधिकारी जानकारी तक नहीं दे रहे है कि काम क्यों बंद पड़ा है।
इंजीनियर बोले- ठेकेदार को नोटिस जारी किया
नपा इंजीनियर शिवराज बघेल ने बताया कि कॉलोनी के सामने कॉम्प्लेक्स बनना है। टेंडर भी जारी हो गया है। ठेकेदार ने अभी तक काम शुरु नहीं किया है। नोटिस भी जारी किया गया ठेकेदार काम शुरु नहीं करता तो अब नपा गढ्ढे भरवाएंगी।
गांधी चौक में जय स्तंभ के चक्कर में निर्माण कार्य बंद पड़ा है। निर्णय पार्षदों,अध्यक्ष को लेना है। वहीं नपा अध्यक्ष सुनीता सारस का कहना है कि अधिकारी से जानकारी मिलने के बाद ही कुछ बता पाऊंगी।

[ad_2]
Source link



