Home मध्यप्रदेश Organizing All India Rathore Kshatriya Mahasabha Women’s Division | अखिल भारतीय राठौर...

Organizing All India Rathore Kshatriya Mahasabha Women’s Division | अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा महिला मंडल का आयोजन: फलदार व छायादार पौधों का होगा रोपण, पेड़ बनाने की लेंगे शपथ – Indore News

32
0

[ad_1]

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा एवं महिला मंडल की मेजबानी में आगामी माह में हरियाली बचाओ-पौधे लगाओ अभियान के तहत शहर के प्रमुख मंदिरों में पौधरोपण किया जाएगा। पौधारोपण करने के साथ ही सभी मातृशक्तियों को पेड़ बनाने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

.

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (शिवपुरी) एवं महिला मंडल इन्दौर ईकाई द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए बैठकों का दौर जारी है। आयोजित हुई बैठक के दौरान सभी ने अपने विचार व प्रस्ताव रखे। शहर के प्रमुख मंदिरों में फलदार व छायादार पौधे लगाने पर सहमति बनी। बैठक के दौरान अभा राठौर क्षत्रिय महासभा (शिवपुरी) व इन्दौर ईकाई महिला मंडल उपाध्यक्ष ललिता मुकेश राठौर का समाजसेवा के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने पर सम्मान भी किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मालती डागोर, गिरिजा राठौर, सरोज राठौर, संगीता देवड़ा, संगीता राठौर, अनीता राठौर, मंजूश्री बोड़ाने, अर्चना राठौर सहित महिला मंडल की पदाधिकारी मौजूद थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here