[ad_1]

देवासगेट बस स्टैंड यहां सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर मल्टीलेवल ट्रांजिट हब बनाया जाएगा।
सिंहस्थ 2028 के लिए शहर में कई तरह की तैयारियां शुरू होने जा रही है। इस बार मेले में करीब 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। शहर में आवागमन के लिए मुख्य रूप से रेल व सड़क परिवहन प्रमुख माध्यम है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन देवासगेट बस
.
स्मार्ट सिटी के विषय विशेषज्ञ इसके िलए डिजाइन तैयार कर रहे हैं। पहले ये कार्य नगर निगम के तकनीकी अधिकारी करने जा रहे थे लेकिन अब इसका जिम्मा स्मार्ट सिटी ने लिया है। तय किया है कि बस स्टैंड को महानगर की तर्ज पर हाईटेक बनाया जाएगा। एक अनुमान के हिसाब से करीब 70 से 80 करोड़ तक का खर्च इस प्रोजेक्ट में आने की बातें कही जा रही है। गौरतलब है वर्तमान में देवासगेट बस स्टैंड का भवन जर्जर हालात में है। इसे तोड़कर सर्वसुविधा युक्त व हाईटेक नया भवन बनाया जाएगा।
डिजाइन तैयार करवाई जा रही
^सिंहस्थ के मद्देनजर देवासगेट बस स्टैंड को मल्टीलेवल ट्रांजिट हब के रूप में बनाएंगे। इसके लिए डिजाइन तैयार करवाई जा रही है। ये हाईटेक हब 3-4 मंजिला हो सकता है। जहां यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। लागत करीब 70 से 80 करोड़ तक आने का अनुमान है।
– नीरजकुमार पांडे, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी
डिजाइन में इन बातों पर दे रहे विशेष ध्यान
यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहे : बस स्टैंड में ही यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो। इस तरह की डिजाइन व मैप बनाया जा रहा है। खान-पान, स्नानागार-शौचालय, आरामगृह, ठहरने, स्वास्थ्य लाभ, सुरक्षा कंट्रोल रूम व पूछताछ सेंटर आदि की सुविधा बस स्टैंड में ही रहेगी।
सभी तरह के व्हीकल की उपलब्धता : प्रयास किए जा रहे हैं कि बस स्टैंड से ही यात्रियों को अन्य वाहनों मैजिक, कार, ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके। 3 से 4 मंजिला रह सकता है बस स्टैंड भवन : बस स्टैंड का डिजाइन अभी फाइनल नहीं हुआ है। इधर, मौके पर बस स्टैंड के लिए जमीन की उपलब्धता कम है। लिहाजा प्रयास किए जा रहे हैं कि भवन को 3-4 मंजिला बनाया जाए, ताकि वहां यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने में मदद मिले।
बस स्टैंड पर पहुंचते ही उज्जैन के धार्मिक-पर्यटक व अन्य प्रमुख स्थलों की संपूर्ण जानकारी भी : बस स्टैंड का लुक व सजावट इस तरह की रहेगी कि यहां पहुंचते ही यात्रियों को शहर के धार्मिक-पर्यटक व अन्य प्रसिद्ध स्थलों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। वहां तक पहुंचने के रास्तों के मैप दूरी आदि संपूर्ण जानकारी के साथ यहां लगाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link

