[ad_1]
नीट परीक्षा 2024 को लेकर अब तक अभ्यर्थियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन अब इन अभ्यर्थियों को कांग्रेस का भी साथ मिल गया है। शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ आर के दोगने के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।
.
विधायक दोगने ने कहा सर्वोच्च न्यायालय ने भी NEET-UG 2024 मे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पर इन आरोपों की गंभीरता को उजागर किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। लेकिन केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। NEET-UG 2024 घोटाला करके छात्रों को अंधकार मे धकेल दिया है।
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम कुमार शानु देवड़िया को सौंपा। जिसमें NEET परीक्षा मे हुए घोटाले की उचित जांच करवाई जाए एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए एवं छात्रों के साथ अन्याय न हो जिसके लिए उचित कार्रवाई की मांग की गई। एनएसयूआई ने पुनः नीट परीक्षा कराने की मांग की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, दिनेश यादव, रामदीन पटेल, गगन अग्रवाल, सुरेन्द्र विश्नोई, बी के दीक्षित, विजय पटेल, संजय अग्रवाल, अनिल सुरमा, राकेश सुरमा, धर्मेन्द्र चौहान, सतीश राजपूत, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, रमेश सोनकर, संजय पांडेय, अजय पाटील, जावेद पटेल, कमल बास्ट, बालू पाटील, कैलाश चतुर्वेदी, जीशान खान प्रणय तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।


[ad_2]
Source link



