[ad_1]
बैतूल में मानसून ने दस्तक दे दी है। आज दोपहर यहां दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश करते हुए बादल से बरसना शुरू कर दिया। यहां बादल करीब आधा घंटे जमकर बरसे। हालाकि इससे गर्मी के अहसास में उमस से और बढ़ोतरी हुई है।
.
आज करीब साढ़े तीन बजे आसमान पर बादल छाने के साथ ही काली घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया। इसके तेजी से बरसने के कारण रास्ता चलते लोगो को बचने के लिए आसपास शरण लेनी पड़ी। जबकि मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ड्रेनेज के चोक होने जैसी समस्या सामने आई।इससे सड़को पर पानी भर गया। बारिश रुकने के बाद उमस महसूस की जाने लगी है।हालाकि आसमान पर अब भी बादलों का डेरा होने से फिर बारिश का अनुमान है।
जमकर बारिश होने के अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जून से सितंबर यानी चार महीने तक प्रदेश में सामान्य से 4 से 6 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। प्रदेश की औसत बारिश एवरेज 37.3 इंच है। साल 2023 में प्रदेश में 100% बारिश हुई थी। इंदौर, उज्जैन समेत आधे एमपी में सामान्य से अधिक पानी गिरा था। इस बार भी इससे ज्यादा आंकड़ा रहने की उम्मीद है।
इन जिलों में इतनी बारिश का अनुमान
IMD की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश के 4 संभाग- सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल में सामान्य से कम 98 से 99% बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी मध्यप्रदेश के 6 संभाग भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में 101 से 102% या इससे अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है।



[ad_2]
Source link



