[ad_1]

नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कड़ी आंतरी में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया। यहां खेत पर बकरी चराने गए 9 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है जब 9 वर्षीय बालक रोहन पिता मंजीत सिंह खेत पर बक
.
बताया जा रहा है कि हादसे के कुछ देर पहले ही वहां पर बारिश हुई थी, और जो तार जमीन पर पीछे हुए थे उनमें कट लगा हुआ था। जिस पर बालक ने अनजाने पैर रख दिया। इससे करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल वहां मौजूद एक परिचय उसे पहले घर लेकर पहुंचे। जहां से उसे मनासा के चिकित्सालय लाया गया। हालांकि, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम को मृतक बालक के शव का मनासा के शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्दकर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जान शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



