[ad_1]
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के दर्शन के साथ महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मप्र में सनातन संस्कृति को शिक्षा में शामिल किया गया है। अयोध्या में सात दिन से चल र
.
प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अनेक अभिनव प्रयास हुए हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को भी शामिल करने की पहल हुई है। उज्जैन और इंदौर सहित विभिन्न स्थानों में गोशालाओं के बेहतर संचालन के कदम उठाए गए हैं। गोशालाओं के लिए दिया जाने वाला मानदेय भी दोगुना किया गया है। संस्कृत शिक्षण की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। डॉ. यादव ने कहा कि महंत श्री नृत्य गोपालदास जी देव स्वरूप हैं और उनका व्यक्तित्व संघर्षशील रहा है। डॉ. यादव ने महंत जी के दीर्घायु जीवन की कामना की।
सीएम ने किया बकासन, सबसे योग करने की अपील

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले सीएम डॉ. मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे शीर्षासन और बकासन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीएम ने सभी से रोज योग करने की अपील भी की । वहीं लाल परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम सुबह 6 बजे से होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ करेंगे। बारिश हुई तो ये कार्यक्रम सीएम निवास में किया जाएगा। सीएम के उद्बोधन के बाद प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव टेलीकास्ट होगा । आयोजन में छात्रों के साथ शासकीय सेवक व स्वयंसेवी संगठन शामिल होंगे।
[ad_2]
Source link



