Home मध्यप्रदेश Pulse polio campaign will run on 23rd | 23 को चलेगा पल्स...

Pulse polio campaign will run on 23rd | 23 को चलेगा पल्स पोलियो अभियान: बच्चों की पिलाई जायेगी दवा; जागरूकता के लिए जिला अस्पताल से निकाली रैली – Guna News

36
0

[ad_1]

जिला अस्पताल से रैली निकाली गई।

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 23 जून को गुना कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में किया जाएगा। जिसमें जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन के 2 ड्रॉप पिलाए जायेंगे। इससे पूर्व दो बूंद जिंदगी की पोलियो अभियान

.

रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ऋषिश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ आर आर माथुर सहित एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं के द्वारा एपीएम, वीसीसीएम, डबल्यूएचओ मॉनिटर व स्वास्थ विभाग का अन्य स्टाफ रेली में सम्मिलित रहे।

रैली में शामिल स्टाफ द्वारा अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारे दो बूंद हर बार पोलियों पर जीत रहे बरकरार, जब चलेगा पल्स पोलियो अभियान पोलियो का मिटेगा नामो निशान, पोलियो की दवा देंगे कब जन्म से लेकर पांच वर्ष तक आदि नारों से पोलियो संबंधी जागरुकता का संदेश दिया। टीकाकरण अधिकारी डॉ कुशवाह ने बताया की 23 जून, रविवार को जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोलियो बूथ बनाए जायेंगे, इसके अलावा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, अन्य स्थान पर भी पोलियो बूथ बनाए जायेंगे, जिसमे जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन के 2 बूंद पिलाई जायेगी। इसी के साथ ही छूटे हुए बच्चों को 24 एवं 25 जून को घर घर जाकर पल्स पोलियों की दवा पिलाई जायेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here