[ad_1]

नगर में मोबाइल लूट के मामले में जोबट पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
जानकारी के अनुसार 25 मई 2024 को नियम पिता बलवंत सोलंकी निवासी किला जोबट मार्ग अपनी दादी के घर जा रहा था। तभी पीछे से दो अज्ञात बदमाश आए हाथ से ओप्पो कंपनी का मोबाइल लूट कर ले गए थे। पीड़ित ने जोबट थाना आकर एफआईआर दर्ज की थी। जहां पीड़ित की शिकायत के आधार रिपोर्ट पर अपराध क्र. 288/2024 धारा 392 भादवि, का कायम किया गया था।
जोबट थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया कि नई तकनीक की मदद से अज्ञात आरोपी की पतारसी की गई तो आरोपी राकेश पिता सुमल बघेल उम्र 18 साल निवासी बडी वेगलगांव से ओप्पो कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया और आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
[ad_2]
Source link



