Home मध्यप्रदेश Future Se Bhet Abhiyan- In 2018, the daughter of a farmer who...

Future Se Bhet Abhiyan- In 2018, the daughter of a farmer who was the topper in the state motivated the children, she got 100 out of 100 marks in Mathematics, said- look at the dictionary, not Google | 2018 की स्टेट टॉपर बेटी ने बच्चों को किया मोटिवेट: जानिए, भविष्य से भेंट अभियान के तहत कहां कौन अफसर पहुंचे – Burhanpur (MP) News

32
0

[ad_1]

नेपानगर क्षेत्र की सीवल स्थित मिडिल स्कूल में 2018 की टॉपर हिमांशी पंवार ने स्कूली शिक्षा विभाग के भविष्य से भेंट अभियान के तहत विद्यार्थियों को मोटिवेट किया। उनके पिता किसान हैं। 2018 में हिमांशी पवार ने कक्षा दसवीं में प्रदेश टॉप कर चौथा स्थान पाया

.

इस दौरान हिमांशी ने विद्यार्थियों से कहा-पढ़ाई का टाइम टेबल फिक्स रखें। जिस सब्जेक्ट को ज्यादा टाइम देना है तो देना है। आजकल सभी के पास फोन यूज करते हैं। कोई सॉल्यूशन निकालना हो तो गूगल कर लेते हैं। गूगल मत करो, पढ़ो। जब पढ़ोगे तो चैप्टर समझने में आएगा। अगर गूगल करोगे तो उसका आन्सर जरूर मिल जाएगा, लेकिन डिक्शनरी से 10 चीजें मिलेगी। मैंने 12वीं तक फोन का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया। फोन था पर, मैंने फोन 12वीं के बाद यूज किया।

एक वर्ड मीनिंग देखने के लिए भी मैं डिक्शनरी का यूज करती थी। क्योंकि हम डिक्शनरी का यूज करेंगे तो उससे हमें 10 मतलब और पता चलेंगे। प्रधान पाठक डीएल राठवे ने बताया गांव कि बच्ची को प्रेरक के बतौर बुलाया गया ताकि विद्यार्थी जागरूक हों। जनशिक्षक राजेश प्रजापति ने बताया पलासुर में आयुर्वद चिकित्सा अधिकारी शांतिलाल भिलावेकर ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

जिले की 137 स्कूलों पहुंचे अफसर, जनप्रतिनिधि
स्कूल चलें अभियान के तहत प्रदेशभर में 20 जून को स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अफसर, जनप्रतिनिधि शिक्षक बनकर स्कूलों में पहुंचे। जिले की 137 स्कूलों में पहुंचने से अफसरों ने बाकायदा शिक्षा विभाग की लिंक पर रजिस्ट्रेशन किया।

कुछ स्कूल ऐसी भी रहीं जहां किसी ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया। जबकि 137 स्कूलों में कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अफसर पहुंचे और एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

जानिए, कहां कौन अफसर पहुंचे
एसडीएम अमजेर सिंह गौड़ ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नेपानगर, तहसीलदार दयाराम अवास्या ने हायर सेकंडरी स्कूल भातखेड़ा, नायब तहसीलदार इगु सिंह गणावा ने हाईस्कूल डाभियाखेड़ा, नायब तहसीलदार जगदीश बिलगांवे ने हाईस्कूल सारोला, दिनेशचंद्र भावेदिया प्रभारी तहसीलदार धुलकोट ने हाईस्कूल सारोला, धीरेंद्र सिंह सिकरवार प्रभारी सीएमओ नेपानगर ने जीएमएस नेपानगर, रमेश बड़ोले प्राचार्य आईटीआई नेपानगर ने एमएस बड़गांवमाफी, राजू सपकाले प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय नेपानगर ने हाई स्कूल चांदनी, सपना वास्केल एसडीओ डब्ल्यूआडी नेपानगर ने हायर सेकेंडरी स्कूल सिरपुर पहुंचकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here