[ad_1]
ग्रामीण अंचल में सस्तेदामों पर बेची जा रही अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में कल रात के समय तीन स्थानों से साढे तीन लाख रुपए कीमत की अवैध शराब को जब्त किया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत प्रकरण
.
उक्त शराब पड़ोसी जिले से आरोपियों के पास से आई थी। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार हुए दो आरोपियों ने अपने घर में ही शराब का भंडार कर रखा था, जिसे रात के अंधेरे में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भेजा जाता था। गुरुवार दोपहर के समय आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, आबकारी विभाग अब आरोपियों को शराब उपलब्ध करवाने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित कर रहा हैं, ताकि उन्हें भी अरेस्ट किया जाए।
दरअसल गत दिनों ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में अवैध शराब पर कठोर कार्रवाई के संबंध में निर्देश जारी हुए थे। इसी कड़ी में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर द्वारा गोपनीय रूप से रणनीति बनाकर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय के अनुसार ग्राम करौंदिया में जीवन पिता गिरधारी के रहवासी मकान पर दबिश दी गई। जहां पर 30 पेटी बोल्ट कैन बियर, 36 पेटी रॉयल स्पेशल व्हिस्की तथा 6 पेटी देसी मदिरा प्लेन की कुल 725 बल्क लीटर शराब को जब्त किया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 96 हजार रुपए है। साथ ही आरोपी जीवन के घर के पीछे दिलीप के मकान से एक पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की बरामद कर धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।

बाइक से ले जा रहा था शराब
उनि राजकुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरी कार्रवाई ग्राम बादरा में राजमल पिता हरजिया ठाकुर के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई। जहां पर 12 पेटियों में बोल्ट कैन बियर और 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल मदिरा 171.0 बल्क लीटर शराब को जप्त किया गया। जिसकी कीमत 48 हजार रुपए है। वहीं तीसरी कार्रवाई ग्राम ढोलिया में जोबट फाटा पर बाइक से परिवहन की जा रही 2 पेटी गोवा व्हिस्की और 5 माउंट कैन बियर की कुल 78 बल्क लीटर शराब को जब्त किया गया। आरोपी बाइक से शराब का परिवहन कर रहा था।

[ad_2]
Source link



