Home मध्यप्रदेश 4 accused of theft incident arrested | चोरी की वारदात के 4...

4 accused of theft incident arrested | चोरी की वारदात के 4 आरोपी गिरफ्तार: 40 लाख से ज्यादा का माल बरामद, रेकी कर देते थे घटना को अंजाम – rajgarh (MP) News

14
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के माचलपुर, जीरापुर, लीमाचौहान व छापीहेडा में घटित चोरी के मामलो में राजगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपी राजस्थान से जबकि एक आरोपी को छापीहेड़ा थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पुलिस ने 40 लाख रुपए से ज्यादा का माल बरामद किया है।

.

गुरुवार को एसपी आदित्य मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों माचलपुर थाने से 10 क्विंटल सोयाबीन व कपास खली की 60 बोरी, जीरापुर थाने से ट्रक, ट्रेक्टर व मोटरसायकिल के 55 टायर व एक बोलेरो पिकअप, लीमाचौहान थाने से महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली व छापीहेडा थाने से 18.35 क्विंटल सोयाबीन व बोलेरो पिकअप चोरी हुई थी।

मामले में विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर माखन कंजर पिता हरीश चंद्र कंजर नि. तीतरवासा डेरा झालरापाटन राजस्थान, रामसिंह पिता रमेश कंजर नि. तीतरवासा डेरा झालरापाटन राजस्थान, अनीस पिता पारस कंजर नि. छापीहेडा, और महेश पिता मोतीलाल नागर नि. भवानी मंडी राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। जिसमें आरोपियों के पास से 25 क्विंटल सोयाबीन, 02 बोलेरो पिकअप, 01 महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली, 60 बोरी सोयाबीन की खली, 55 टायर सहित अपराध में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल जब्त की गई।

आरोपियों से कुल करीब 40 लाख रुपये का चोरी गया मशरूका बरामद किया गया है।इस तरह करते थे चोरी एसपी मिश्रा ने बताया कि छापीहेड़ा थाना क्षेत्र का अनीस कंजर पहले रेकी करता था। रेकी करने के बाद चोरी का स्थान चिह्नित करके राजस्थान के ग्राम तीतरवासा व आसपास के डेरे जो कि थाना झालरा पाटन में आते हैं। उनको बुलाता था। बुलाकर चोरी करवाता था और चोरी का माल एक मीडिएटर के माध्यम से ठिकाने लगवाते थे।

इनका रहा सहयोग

घटना की विवेचना और कार्रवाई में लीमाचौहान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, आरक्षक दिवाकर, आरक्षक राधारमण, आरक्षक दीपक खत्री, आरक्षक पंकज थाना छापीहेड़ा से थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर, उनि काशीराम मीना, एचसी चंद्र मोहन, आरक्षक साहब सिंह, थाना माचलपुर से निरीक्षक अखिलेश वर्मा, सउनि ठाकुर साहब, प्र.आर. दुलीचंद, आरक्षक आरक्षक विष्णु जाट, आरक्षक रविंद्र जाट, आरक्षक सीताराम, आरक्षक मिथुन जाट, सायबर सेल से प्र.आर. कुलदीप. म.आर. रश्मि, आर. अशोक, आर. सुमित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here