Home मध्यप्रदेश Yoga teachers will be honored on World Yoga Day in Indore |...

Yoga teachers will be honored on World Yoga Day in Indore | इन्दौर में विश्व योग दिवस पर होगा योगाचार्यों का सम्मान: 25 से अधिक संस्थाओं के संयुक्त कार्यक्रम में होगा सामूहिक योग – Indore News

42
0

[ad_1]

विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पश्चिम क्षेत्र की 25 से भी अधिक योग क्लासेस और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक योग का कार्यक्रम नवनीत गार्डन, विज्ञान नगर में सुबह 6 बजे से किया जाएगा।

.

कार्यक्रम संयोजक प्रशांत बडवे ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र में संचालित की जा रही योग क्लासेस के युवा और अनुभवी योगाचार्यो द्वारा योगासन और प्राणायाम की जानकारी दी जाएगी तथा सामूहिक रूप से योगासन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार भी करवाए जाएंगे। क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए कार्य करने वाले समस्त गुणी, अनुभवी योगाचार्यो का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा।योग जागरण के विश्वव्यापी महाअभियान में क्षेत्र के सैकड़ों रहवासी उत्साहपूर्वक भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here