Home मध्यप्रदेश Tragic accident in Rajgarh: Pickup vehicle overturned 3 times after hitting a...

Tragic accident in Rajgarh: Pickup vehicle overturned 3 times after hitting a bike, two women and a young man died, driver absconded | बाइक को टक्कर मार 3 बार पलटा पिकअप वाहन: दो महिलाओं समेत तीन की मौत, ब्यावरा के सुठालिया रोड पर हुआ हादसा – rajgarh (MP) News

15
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार पिकप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक सहित दो महिलाओं की मौत हो गई। पिकअप वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बाइक को

.

घटना के बाद ब्यावरा सिटी पुलिस ने मौके से पिकप वाहन को जब्त कर लिया है। दरअसल, ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र के सुठालिया रोड पर दोपहर साढ़े 4 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप (दूध) वाहन सुठालिया की ओर जा रही थी। इस दौरान सुठालिया की ओर से एक बाइक पर सवार होकर एक युवक सहित दो महिलाएं ब्यावरा की ओर आ रहे थे। तभी जेपला के पास पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

हादसे में चाठा गांव निवासी बाइक चालक सतीश वर्मा (17), बाइक पर सवार सतीश की दादी सरदारबाई (62) सहित एक अन्य महिला कंकूबाई वर्मा (65) की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर मारने के बाद दूध वाहन पिकअप ने तीन पलटी मारी और खेत में जा गिरी। घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर वाहन छोड़ भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

2 ने मौके पर और एक ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार सतीश और कंकूबाई की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सरदार बाई को अस्पताल रेफर किया था, जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here