Home मध्यप्रदेश Program on World Sickle Cell Day | विश्व सिकल सेल दिवस पर...

Program on World Sickle Cell Day | विश्व सिकल सेल दिवस पर कार्यक्रम: कलेक्टर बोलीं- जिले में 1.90 लाख लोगों की कराएंगे जांच, 40 फीसदी से अधिक पीड़ित को दिव्यांगता प्रमाण पत्र – Burhanpur (MP) News

37
0

[ad_1]

मप्र में बुधवार को विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजन हो रहे हैं। इसी के तहत बुरहानपुर जिला अस्पताल में भी जांच शिविर लगाया गया जिसमें बच्चों में सिकल सेल की जांच की गई। इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा-जितने भी बच्चे हैं उनको आज बुलाया है।

.

अगर सिकल सेल डिसीज के कोई व्यक्ति 40 प्रतिशत ऊपर है तो डॉक्टरों की टीम, मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर उन्हें निःशक्तता प्रमाण पत्र मिलता है। हमारे जिले में 20 दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए हैं। पीएचसी, सीएचसी में जांच भी चल रही है। जिले में अब तक 96 हजार लोगों की जांच हो चुकी है।

उम्मीद है कि इस साल हम 1.90 लाख लोगों खासकर ट्राइबल में यह ज्यादा पाया जाता है उनकी जांच करेंगे और करियर है उस करियर का सर्टिफिकेट और जो पीड़ित हैं उनका उपचार जल्द चालू किया जा सके।

जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी अपग्रेड ब्लड बैंक यूनिट

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा ब्लड बैंक का जो यूनिट है वह 15 दिन में चालू होने की स्थिति में हैं। काम्पोनेंट सेपरेशन भी आ गई है। उम्मीद है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक चालू कर लेंगे। ब्लड डोनेशन की फिसीलिटी काफी अपग्रेड हो चुकी है। जो लोग इच्छुक हैं वह ब्लड दे सकते हैं।

शहर में तो काफी लोग, सामाजिक संस्थाएं ब्लड डोनेशन करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से भी हम ब्लड डोनेशन के लिए पंचायत सचिव और सीएचओ को इन्वॉल्व करेंगे। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी आग्रह करेंगे कि सभी का मोटिवेट करेंगे।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसौदिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार मोजेश सहित अन्य मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here