[ad_1]
फैक्ट्री पर नकली कोल्ड्रिंक्स को चेक करते हुए ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह
ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली कोल्ड्रिंक्स बनाकर बेच रही एक फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की है, इस फैक्टरी में कोल्ड्रिंक्स के नाम केमिकल का ज़हर बनाकर लोगों को पिलाया जा रहा था। जी हां आप ने बिल्कुल सही सुना है। ग्वालिय
.

फैक्ट्री पर पुलिस ने बरामद की हजारों नकली कोल्ड्रिंक्स की पैक बोतल
यह है पूरा मामला
बता दें कि ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बहोड़ापुर पुलिस ने नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। यहां ABHI नाम से रजिस्टर्ड कोल्ड्रिंक्स कंपनी में घातक केमिकल से PEPSI ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी। फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर PEPSI के Sting ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी। पुलिस को फैक्ट्री से नकली Sting कोल्ड्रिंक्स की 20 हज़ार पैक बोतले मिली है। कंपनी को कई दिनों से नकली कोल्डिंग बनने की शिकायत मिल रही थी जिसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारियों ने बहोड़ापुर थाना पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

फैक्ट्री में मिले ढक्कन, रैपर और खाली बोतल
फैक्ट्री संचालक से पूछताछ में जुटी पुलिस
फैक्ट्री पर कार्रवाई करने पहुंचे सीसी और बढ़ापुर थाना पुलिस की टीम को फैक्ट्री के संचालक आशीष शर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि नकली Sting कोल्ड्रिंक्स UP, राजस्थान के साथ ग्वालियर चंबल अंचल में खपाई जा रही थी। पुलिस अब फैक्टरी को सील कर इनके नेटवर्क के बारे में पड़ताल कर रही है। साथी पुलिस फैक्ट्री में इन बोतलों को पैक करने वाली मशीनों के बारे में भी दस्तावेज चेक कर रही है।
पुलिस ने फैक्ट्री को किया सील
मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बहोड़ापुर थाना पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर में नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने की शिकायत मिली थी, सूचना पर पुलिस की टीम ने फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। मौके से पुलिस को पेप्सी कंपनी की स्ट्रिंग एनर्जी ड्रिंक की हजारों बोतल,रैपर, ढक्कन भी मिले हैं। फिलहाल फैक्ट्री को सील किया जा रहा है और संचालक से पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link

