Home मध्यप्रदेश Bhopal: 55 Cartons Of Local Water Bottles Seized In Bhopal Station, Raid...

Bhopal: 55 Cartons Of Local Water Bottles Seized In Bhopal Station, Raid In Kushinagar Express – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Bhopal: 55 cartons of local water bottles seized in Bhopal station, raid in Kushinagar Express

कुशीनगर एक्सप्रेस की पैंट्री कार में छापेमारी में 55 कार्टन अनाधिकृत पानी की बोतलें जब्त की गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल से चलने वाली गाड़ियों में लोकल ब्रांड के पानी बेचने की शिकायत लगातार हो रही थी। बुधवार को गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस की पैंट्री कार में भोपाल स्टेशन पर छापेमारी के दौरान 55 कार्टन अनाधिकृत ब्रांड की पानी की बोतलें जब्त की गईं।

सूचना मिलते ही गठित की गई टीम

मंडल को मिली गुप्त सूचना में बताया गया कि गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस की पैंट्री कार में 20 कार्टन अनाधिकृत ब्रांड की पानी की बोतलें मौजूद हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचते ही छापेमारी टीम ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए पैंट्री कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 20 कार्टन अनाधिकृत पानी की बोतलों के साथ साथ 35 कार्टन अतिरिक्त अनाधिकृत पानी की बोतलें भी बरामद की गईं। इस प्रकार इस छापेमारी में कुल 55 कार्टन अनाधिकृत ब्रांड की पानी की बोतलें जब्त की गईं।

आगे भी जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में गठित की गई निरीक्षकों की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई ने रेल प्रशासन की सतर्कता और कड़ी निगरानी को साबित किया है। इस कार्यवाही के दौरान जांच दल में मंडल वाणिज्य निरीक्षक भोपाल अंक भूषण दुबे, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य एके खरे, खानपान निरीक्षक मेघा नागदेव एवं आईआरसीटीसी निरीक्षक मीशा मौजूद रहीं। रेल प्रशासन यात्रियों को स्वास्थकर पानी एवं बेहतर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सदैव तत्पर है एवं किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की यह प्रतिबद्धता यात्रियों के विश्वास को बनाए रखने में मददगार साबित होगी और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी। ताकि यात्रियों को हमेशा सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा का अनुभव मिल सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here