Home मध्यप्रदेश A young man died on the spot after being hit by a...

A young man died on the spot after being hit by a freight train while taking a selfie on the railway track. When the ambulance did not arrive, the family took the body on a bike | रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते समय मालगाड़ी से टकराया युवक: मौके पर मौत, एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन बाइक से ले गए शव – Vidisha News

38
0

[ad_1]

विदिशा में रेलवे लाइन पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की मालगाड़ी ट्रेन से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना विदिशा के खरीफाटक बंद गेट के पास हुई। जहां एक युवक रेलवे लाइन पर चलते हुए सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान बीना की तरफ से माल गाड

.

हादसे की जानकारी लगते ही जीआरपी और सिविल लाइन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मृत युवक का नाम कमल सिंधु है। वह तलैया मोहल्ला में रहता था, कमल इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। कमल तीन भाई थे, पता चला है कि उसके बड़े भाई की हत्या हो गई थी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमने मृतक को खूब आवाज लगाई लेकिन उसने एक नहीं सुनी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमने मृतक को खूब आवाज लगाई लेकिन उसने एक नहीं सुनी।

एंबूलेंस नहीं आई तो बाइक पर ले गए शव
सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। पीएम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए काफी इंतजार किया लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। वहीं खरीफाटक पर खड़े ऑटो भी शव को मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद मृतक का भाई और एक अन्य युवक रानू साहू शव को बाइक से मेडिकल कॉलेज ले गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here